
PALI SIROHI ONLINE
बेडा में धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कृष्ठ अभियान शिविर का आयोजन
बाली। उपखण्ड के बेडा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कृष्ठ अभियान शिविर का आयोजन अतिरिक्त जिला कलेक्टर सेलेन्द्र सिंह, बाली उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई ओर विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा, तहसीलदार जितेंद सिंह चंपावत, ओर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वगोरिया के निर्देशन में उप प्रधान महावीर सिंह चौहान, सरपँच भगीरथ मीना, जिला परिषद सदस्य जयंती लाल मीणा ओर अतिरिक्त विकास अधिकारी सुरेश जानी, ग्राम विकास अधिकारी गुलाब सिंह चौहान, एलडीसी बाबूलाल की मौजूदगी में शुरू हुआ।
शिबिर में बुनियादी स्वा.सेवा शिक्षा आजीविका में महत्वपूर्ण अन्तराल को दूर करके आदिवासी क्षेत्रो ओर सामुदायों के व्यापक विकास की कल्पना करता है सबन्धित दृष्टिकोण और भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के अभिसरण के भाध्यम से आदिवासी समुदायों में फलने फुलने व सशक्त बनाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत बेडा जुनाबेडा, व रोनवाडा गांव के ग्रामिणों के लिये शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जन्म प्रमाण पत्र.5 विवाह प्रमाण पत्र 1 मृत्यु पंजीयन – 01 जन्म संशोधन में रिक्वेस्ट हेतु 02, आधार कार्ड-2, आायुम्मान भारत कार्ड वितरण-01 पेशन वेरीफिकेशन 18 पीएम मात्र वन्दना योजना-3. हेल्थ चेकेअप 11, राशनकार्ड-6 पोसन अभियान-5 कार्य चिकित्सा एवम स्वास्थ विभाग, पचामती राज, महिला बाल विकास विभाग, बिजली विभाग जलदाय विभाग, कृषि विभाग, आधार सेन्टर मित्र द्वारा कार्य किये गये।
शिविर में अन प्रतिनिधी महावीर मिह चौहान उपप्रधान, जयंती लाल मीणा जिला परिषद सदस्य भागीरथ मीणा सरपंच, साहित सुरेश जानी अति विकास अधिकारी (कम्पप्रभारी), उज्जवल मीना विधुत निगम कनिष्ठ अभियंता तथा जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता पृत्वी सिंह राठौड़, डॉक्टर सगीता डॉ योगेश, दशरथ सिंह कृषि पर्यवेक्षक अणपतमा राठौड,हेम कुँवर , नरेंद्र सिंह इ मित्र संचालक,संगीता सिंह आयुष निमाण, भरत कुमार, गुलाबांसह चौहान ग्राम विकास अधि, बाबुलाल सहायक, सहित विमिन विभागों के कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्मिक वार्डपंच एवं ग्रामीण उपस्थित हुये।
सलग्न फोटो



