
PALI SIROHI ONLINE
बाली। बारवा ग्राम में मुख पक्षियों के चुग्गे की व्यवस्था
आज श्राद पक्ष अमावस्या के दिए हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी बस स्टेण्ड बारवा मे कबूचौतरो में पक्षियों के लिए 60 बोरी चुगा अनाज एक वर्ष का पुरा स्टाक दिया साथ ही
गौ ‘शाला बारवा मे भी 5 बोरी दलिया और एक पेटी गुड
समाज सेवी ग्रुप बाहड़जी ग्रुप बारवा द्वारा दिया गया
ऐसे ही सभी ग्रुप द्वाराअच्छे कार्यों करने के लिए बाहडजी ग्रुप बारवा को सन् 2017 – 18 मे पन्द्रह अगस्त को जिला लेवल पर कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया था ।
ग्रुप एडमिन महेन्द्र सिह H ने सभी भामाषाहो को साधुवाद दिया ।