PALI SIROHI ONLINE
BALI अखिल भारतीय राजपुरोहित अधिवक्ता-न्यायाधीश महाअधिवेशन संत महात्माओं एवं भामाशाह पुखराजसिंह पुत्र मोहनसिंह राजपुरोहित मोहराई के सानिध्य मैं श्री आत्मधाम गुरुमंदिर महातीर्थ श्री लक्ष्मीनारायण धाम बारवा मैं दो दिवसीय 11 एवं 12 जनवरी को आयोजित होगा जिसमें सम्पूर्ण भारत से राजपुरोहित समाज के अधिवक्तागण एवं माननीय न्यायाधीश कार्यक्रम मैं हिस्सा लेंगे पुरे कार्यक्रम का यूट्यूब लाईव प्रसारण होगा महासम्मेलन के सफल कार्यक्रम आयोजन को लेकर श्री आत्मधाम गुरु मंदिर का ऑडिटोरियम हॉल में तैयारियां जोरों से चल रही हैं*