
PALI SIROHI ONLINE
मो, युशूफ सरुपगंज
सीरोही-मादक पदार्थ तस्करी में अफिम सप्लायर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार जिले भर में मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी के अवैध कारोबार में वांछित आरोपियों के विरूद्व चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व मुकेश चौधरी, वृताधिकारी वृत्त सिरोही के निकट सुपरविजन एवं जितेन्द्र सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट मय थाना जाब्ता के द्वारा प्रकरण संख्या 41 दिनांक 11.05.2025 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना कालन्द्री में अवैध अफिम सप्लायर दो माह से अधिक समय से वांछित अभियुक्त मोहनलाल विश्नोई को दिनांक 31.07.2025 को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तः मोहनलाल पुत्र उदाराम, जाति विश्नोई, उम्र 38 साल, पैशा कपडे की दुकान, निवासी कोटडा पुलिस थाना करडा जिला जालौर।
पुलिस टीमः-
- जितेन्द्र सिंह, उप. निरी. पुलिस, पुलिस थाना बरलूट।
- मदनलाल कानि. 1056 पुलिस थाना बरलूट।
- दिनेश कुमार कानि. 148 पुलिस थाना बरलूट
