PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-एनडीपीएस एक्ट में टॉप-10 में वांछित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के द्वारा वांछित अपराधियों की धरपक्कड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभुदयाल घानिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व.मुकेश चौधरी आरपीएस वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन में गोपाललाल उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट द्वारा पुलिस थाना सिरोही सदर के प्रकरण में टॉप-10 में वांछित मुल्जिम कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया।
घटनाः प्रकरण सं. 81 दिनांक 21.05.2024 धारा 8/21, 29 एनडीपीएस पुलिस थाना सिरोही सदर में स्मैक सप्लायर वांछित अभियुक्त कुलदीप सिंह को दिनांक 08.10.2024 को गिरफ्तार किया जाकर आज रोज माननीय एनडीपीएस कोर्ट सिरोही में पेश कर एक दिन पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया मुलजिम आर्ले दर्जे का बदमाश प्रवृति का अवैध मादक पदार्थ स्मैक सप्लायर है जिसके विरूध निम्न आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
गिरफ्तार अभियुक्तः- कुलदीपसिह पुत्र ओटसिंह जाति राणावत राजपुत उम्र 30 साल निवासी जियापुरा पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही।
पुलिस टीमः-
1 गोपाललाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट।
2 सुरेशदान हैड कानि 622 पुलिस थाना बरलूट।
3. मदनलाल कानि 1056 पुलिस थाना बरलूट।