
PALI SIROHI ONLINE
बारां-सीसवाली कस्बे की घटना, हादसे के बाद चालक थाने ले आया बस सीसवाली. मांगरोल की तरफ से सवारियां भरकर तेज रफ्तार से आ रही एक निजी बस ने शुक्रवार को एक मासूम बालिका को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव का पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनो को सुपुर्द किया।
यह है मामला
हेड कांस्टेबल बच्चू ङ्क्षसह, किशन ङ्क्षसह ने बताया कि मांगरोल की तरफ से सवारियां लेकर आ रही बस ने 11 वर्षीय सपना पुत्री दिनेश निवासी अल्लापुरा एमपी हाल मुकाम कांकरिया टावर बस्ती को टक्कर मार दी।
इससे उसकी ही मौत हो गई। बालिका के शव को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवा गया। वहीं पुलिस ने पंचनामा तैयार कर डाक्टर टीम से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया एवं मर्ग दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
चालक ने थाने में लाकर खड़ी की बस
बस सवार दिनेश दाधीच ने बताया की वह मांगरोल से सीसवाली आ रहा था। जहां चालक मांगरोल से तेज रफ्तार से बस को ला रहा था। उसने सीसवाली के कांकरिया बस्ती में एक बालिका को टक्कर मार दी। बस तेज रफ्तार में होने से वह पलटने से बची। सवारियां चिल्लाने लगी। फिर भी बस चालक ने बस को नही रोका और तेज रफ्तार में चलाकर पुलिस थाने में लाकर खड़ा कर दिया।
जनसहयोग से शव को पहुंचाया गांव
मृतका का परिवार अत्यंत गरीब है। वे मप्र के अल्लापुरा में रोजगार नही होने के कारण सीसवाली आए थे। वे यहां आइसक्रीम बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। परिवार गरीब होने के कारण शव को मध्यप्रदेश अपने गांव अल्लापुरा ले जाने के लिए रुपए नहीं थे। उत्सव आयोजन समिति संयोजक कुंज बिहारी राठौर ने जनसहयोग से 14400 रुपये इकठ्ठे करके मृतका के दादा को सौंपे। शव को वाहन में रखवा कर उनके गांव भेजा।


