
PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा कस्बे में मंगलवार सुबह दिनदहाड़े एक महिला शिक्षक की तलवार से हमला कर हत्या कर दी गई। आरोपी कार में सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल, बागीदौरा डीएसपी संदीप सिंह सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
मृतका की पहचान 35 वर्षीय लीला ताबियार पत्नी लक्ष्मण ताबियार के रूप में हुई है, जो जोलाना के तरिया पाड़ा की रहने वाली थी। वह सुबह करीब 7 बजे अपने घर से सिया खुटा स्कूल जाने के लिए निकली थी। उसी दौरान कलिंजरा बस स्टैंड पर कार से उतरे अज्ञात हमलावरों ने उस पर तलवार से ताबड़तोड़ वार किए और भाग निकले।
स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में महिला को कलिंजरा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बांसवाड़ा महात्मा गांधी जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
डीएसपी संदीप सिंह ने बताया कि हमलावरों की संख्या दो से अधिक हो सकती है, जो एक कार में सवार होकर आए थे। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।


