PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-शहर के उदयपुर रोड स्थित प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय के सामने एक दुकान में बीती रात चोरी की वारदात सामने आई है। जिसमें चोर दुकान से कैश लेकर फरार हो गए। घटना रात करीब 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार- 7 नकाबपोश बदमाश गोदाम में घुस आए और गल्ले में रखी 50 हजार रुपए की नकदी चुराकर ले गए। पूरी घटना गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अब पुलिस उसी फुटेज के आधार पर तलाश में जुटी है। जिससे पुलिस को सुराग मिलने की उम्मीद है।
गोदाम मालिक जयेश दोसी ने बताया कि घटना रात करीब डेढ़ बजे के आसपास हुई, जब चोर अंदर घुसे। रात को 2 बजे जब फुटेज चैक कर रहा था, तब पता चला की चोरी हुई। चोर 50 हजार कैश के साथ कुछ सामान चोरी कर ले गए हैं। फुटेज में कुल 7 लोग दिखाई दे रहे हैं। गोदाम मालिक ने कोतवाली थाना पुलिस में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।