
PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा के गढ़ी थाने में बीजेपी विधायक कैलाश मीणा का डीएसपी सुदर्शन पालीवाल के पैर छूने का वीडियो वायरल हो रहा है। विधायक ने थानाधिकारी रोहित कुमार पर बजरी माफियाओं के साथ मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया। उनका कहना है कि अवैध बजरी खनन और परिवहन को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
सूचना पर गढ़ी डीएसपी सुदर्शन पालीवाल भी गढ़ी थाना पहुंचे। वे विधायक को अंदर ले गए। इसके बाद विधायक भड़क गए और DSP के सामने सीआई से कहा कि आपने थाने को धर्मशाला बना दी। ढंग से नौकरी करो, नहीं तो कपड़े उतरवा दूंगा। थानों में बजरी और भूमाफियाओं को बैठाए रखते हैं। पैसे लेते हैं कार्रवाई नहीं होती है। विधायक की नहीं सुनी जा रही, तो आम आदमी की कौन सुनेगा? उन्होंने डीएसपी से कहा कि आप नहीं आते तो आज इनको बिना कपड़ों के घर जाना पड़ता।
विधायक ने डीएसपी से दो पेडिंग केस में कार्रवाई की गुहार लगाते हुए उनके पैर छू लिए। जिससे मामला और चर्चा में आ गया। यह कदम उन्होंने सीआई के स्थानीय समस्याओं के रवैये को दर्शाने के लिए उठाया। इसे लेकर डीएसपी और थानाधिकारी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।


