
PALI SIROHI ONLINE
बांसवाड़ा-बांसवाड़ा में भाजपा विधायक ने डीएसपी से कहा- हाथ जोड़ता हूं, पैर पकड़ लेता हूं। आप नहीं आते तो सीआई को बिना कपड़े घर जाना पड़ता। थाने में बजरी और भूमाफियाओं को बैठाए रखते हैं। मामला गढ़ी थाने का शनिवार शाम का है। इसका वीडियो रविवार को सामने आया है।
दरअसल, गढ़ी विधायक कैलाश मीणा युवक-युवती के सुसाइड केस और भू-माफिया पर लंबित पड़े मामले को लेकर थाने में सीआई रोहित कुमार से मिलने गए थे।
थाने पहुंचने पर संतरी ने कहा- साहब घर पर है। तभी वहां एक हेड कॉन्स्टेबल महिपाल था, उसने बोला तू कौन है? इसके बाद मैं वहां सीढ़ियों पर ही बैठ गया कि अब मैं बताता हूं मैं कौन हूं? मैं सिर्फ कुछ केस के बारे में बात करने ही थाने गया था।
पहले समझिए थाने सीआई से मिलने क्यों गए थे विधायक
31 मई को गेमन पुल के पास गढ़ी के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष शांतिलाल लबाना के पोते और एक युवती फंदे से लटके मिले थे। आरोप था कि दोनों को खुदकुशी के लिए पुलिस ने उकसाया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से विधायक नाराज थे।
बेड़वा पंचायत में साल 2022 में पटवारी निखिल गरासिया ने पवन बामनिया की दादी के नाम की जमीन धोखे से भैरा पुत्र रावजी निवासी मड़कोला के नाम कर दी। एक साल बाद भैरा ने भू-माफिया तनुज पंड्या के माध्यम से थावरचंद, पुलिसकर्मी राहुल और वीरचंद के नाम करवा दी। जबकि पवन की दादी की मौत 2020 में हो चुकी थी। 2022 में उनके नाम से अंगूठा लगवाया गया। पीड़ित के पास मृत्यु प्रमाण-पत्र भी है। कई बार थानाधिकारी से शिकायत की, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। उल्टा थावरचंद ने झूठा केस दर्ज करवा दिया और पीड़ित को दिनभर थाने में बैठाए रखा था।
दोनों ही मामलों में कार्रवाई नहीं होने पर विधायक सीआई से मिलने थाने गए थे। विधायक के धरने पर बैठने की सूचना पर डीएसपी सुदर्शन पालीवाल थाने पहुंचे। वे विधायक को अंदर ले गए।
विधायक बोले- थाने को धर्मशाला बना रखी है
विधायक कैलाश मीणा ने DSP से कहा- थानाधिकारी ने दलालों के चक्कर में कार्रवाई नहीं की। थाने में बजरी और भूमाफियाओं को बैठाए रखते हैं। पैसे लेते हैं कार्रवाई नहीं होती है। गरीब आदिवासियों के केसों में थाने के एजेंटों के माध्यम पैसे लिए जा रहे हैं। बार-बार कहने पर भी थानाधिकारी एजेंटों के जरिए ही काम कर रहे हैं।
विधायक की नहीं सुनी जा रही, तो आम आदमी की कौन सुनेगा? सीआई ने रोहित कुमार वासु नाम के कॉन्स्टेबल को मुंशी बना रखा है बजरी और भू-माफिया से पैसे लेकर उन्हें दलाल बना दिया है।
DSP के सामने CI से कहा- आपने थाने को धर्मशाला बना दी। ढंग से नौकरी करो, नहीं तो कपड़े उतरवा दूंगा।
मैंने कॉल किया उसके बावजूद थानाधिकारी क्यों नहीं गया, इसको मेरे सामने पूछो डीएसपी साहब ? गजब कर रहे हो डीएसपी, मैं आपकी इज्जत कर रहा हूं, फिर भी आप इसको कुछ नहीं कर रहे हो।
नाराज विधायक पेंडिंग केस में कार्रवाई को लेकर DSP के पैर पड़ने लगे। उनसे कहा- आप नहीं आते तो आज इनको बिना कपड़ों के घर जाना पड़ता।


