
PALI SIROHI ONLINE
दाना राम देवासी D K
किसानों में खुशी का माहौल नलवानिया व राणकपुर-सादड़ी बांध ओवर फ्लो झलक गया
सादड़ी /सावन में सोमवार को
मानसून की सक्रियता से प्रथम सोमवार अल सुबह अरावली पर्वतमालाओं में झमाझम बारिश से नदियों की पानी की अच्छी आवक से पेयजल स्रोत नलवानिया बांध एवं सिंचाई व पेयजल स्रोत रणकपुर-सादड़ी बांध ओवरफ्लो हो गए इससे देर शाम मंगाई नदी का पानी कस्बे के विजय वल्लभ पुलिया से पार हो गया है
मानसून सक्रिय रहने से उपखण्ड क्षेत्र सभी सिंचाई जलस्रोतों में पानी आवक शुरू हो गई है पालिका क्षेत्र व ग्राम्यांचल में शनिवार से रुक-रुक बारिश हुई जो सोमवार सुबह 10 बजे तक जारी रही सोमवार से सुबह 10 बजे तक लगातार कभी रुक-रुक तो तेज झमाझम बारिश हुई इससे जलदाय विभाग का नलवानिया बांध सुबह 9 बजे ओवर फ्लो हुआ इसकी भराव क्षमता साढ़े 5 मीटर है
इसी प्रकार रणकपुर/सादडी बांध देर सोमवार सुबह 10 बजे तक झमाझम बारिश रही इससे नलवानिया व सादडी बांध ओवरफ्लो हो गए। उपखण्ड क्षेत्र के राजपुरा बांध 12.50 फीट, मुठाना बांध 7.70 फीट, सेली
की नाल बांध 11.20 फीट, लाटाड़ा बांध 29 फीट, जुणा मालारी बांध 10 फीट, घोडाधड़ा 5 फीट, हरीओम सागर 24 फीट, केसुली 2 फीट पानी की आवक दर्ज की गई।शाम 7 बजे ओवरफ्लो हो गया 205 एमसीएफटी जल उपलब्धता के साथ इसकी भराव क्षमता 62.70 फीट है इससे सादडी प्रतापगढ़, मीणों का झुंपा, मोडिया व भादरास की 1300 एकड़शाम 7 बजे ओवरफ्लो हो गया।
205 एमसीएफटी जल उपलब्धता के साथ इसकी भराव क्षमता 62.70 फीट है इससे सादडी प्रतापगढ़, मीणों का झुंपा,मोडिया व भादरास की 1300 एकड़ जलसंसाधन विभाग बाली सहायक अभियन्ता रोहित चौधरी ने बताया किसिंचाई कृषि भूमि में 2 पाण सिंचाई होगी इन बांधों की स्थिति
नदी में बहे दो युवक,कई रास्ते बंद,बाली कांग्रेस नेता चामुंडेरी सरपंच सहित सैकड़ो लोगों की गाड़ियां प्रशासन ने रेस्क्यू कर निकाली सुरक्षित
अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें PALI SIROHI ONLINE एप्प