
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली जिले के बाली उपखंड के भन्दर पंचायत के अंतर्गत वीरमपुरा भागल में जवाई जल मिशन की पानी की सप्लाई करीब एक माह से नसीब नहीं हो रही है परंतु जवाई बांध का शुद्ध पेयजल यहां वीरमपुरा भागल में एक माह से निरंतर हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है
शायद जिम्मेदार पानी की कीमत को शायद भूल चुके हैं उन्हें ज्ञात होना चाहिए ट्रेन से पानी मंगा कर किस तरह जनता की प्यास बुझाई गई थी उस समय को जिम्मेदारों को नहीं भूलना चाहिए ग्रामीणों ने तुरंत पेयजल व्यवस्था सुधारने व व्यर्थ बहता पानी को रोकने की मांग की है
जवाई जल मिशन के अधिकारी ने बताया कि वीरमपुरा भागल में अपनी समस्या को लेकर jen को वॉल दे दिया गया है कल व्यवस्था सुचारू करवा दी जाएगी


