
PALI SIROHI ONLINE
PINTU AGARWAL
जयपुर। पाली पाली जिले के बाली विधानसभा क्षेत्र में बारिश की ऋतु के चलते करीब 13 विद्यालय की मरम्मत के लिए 90 लाख से अधिक की राशि बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत की अनुशंसा पर हुई स्वीकृत नाना भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा ने बताया कि वर्षा ऋतु में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के मध्य नजर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने बाली तहसील की 8 व देसूरी तहसील में 5 विद्यालयों के जिन्नोंद्वार व भवन मरम्मत को लेकर करीबन 90 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत करवाई है साथ ही बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने अधिकारियों से चर्चा कर बाली विधानसभा क्षेत्र में जर्जर सरकारी भवनों के संबंध में समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
वही मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा ने बताया कि बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के अनुशंसा पर नाना भील बस्ती सीनियर सेकेंडरी स्कूल 5 लाख, कोयलवाव विद्यालय के लिए 5 लाख,भारला विद्यालय के लिए 5 लाख,नाना G G SEC SCHOOL NANA 7 लाख,पीपला विद्यालय के लिए 8 लाख,महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल इंग्लिश मीडियम खुडाला फालना के लिए 10 लाख,गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल sirmiwali 5 लाख ,मोरी स्टेशन विद्यालय के लिए 6 लाख,वही देसूरी तहसील के गुड़ा जाटान विद्यालय के लिए 10 लाख,GUPS NO.3 देसुरी के लिए 7 लाख,GUPS गुडा आसकराण 7 लाख,GUPS नया गांव के लिए 7 लाख,व सरतुर विद्यालय के लिए 8 लाख की राशि स्वीकृत की गई।
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने विधानसभा क्षेत्र में सरकारी भवनों, स्कूलों, चिकित्सा संस्थानों आंगनवाड़ी केंद्रों और सड़कों की स्थिति के बारे में जानकारी ली व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जर्जर और नकारा भवनों का उपयोग किसी भी स्थिति में न किया जाए। उन्होंने स्कूलों, छात्रावासों, आंगनबाड़ी केंद्रों के अंतर्गत असुरक्षित भवनों में कक्षा संचालन पर रोक लगा कर वैकल्पिक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। साथ ही पीडब्ल्यूडी द्वारा पूर्व में नकारा घोषित भवनों को नियमानुसार तत्काल गिराने और नए प्रस्ताव भेजने के लिए कहा। विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने पीडब्ल्यूडी तकनीकी इंजीनियरों को फाइनल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने टीएडी छात्रावास, सामाजिक न्याय विभाग के छात्रावास, स्कूल, आंगनबाड़ी, चिकित्सा केंद्र और पशुपालन चिकित्सा केंद्रों सहित सभी विभागों से ब्लॉकवार जानकारी ली।
विधायक ने कहा कि जिन भवनों पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है, उन पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जाए। जर्जर भवनों को कमेटी द्वारा प्रमाणित कर गिरवाने और क्षतिग्रस्त भवन या क्षेत्र में किसी को प्रवेश न देने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि इन स्थानों पर सूचना चस्पा की जाए ताकि सभी को जानकारी मिल सके। उन्होंने पंचायती राज के अधिकारियों को उनके भवन व उनके अधीन स्कूलों की रिपेयरिंग हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी क्षतिग्रस्त भवनों की तुरंत चिन्हित कर उनकी विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी टीमों के साथ मिलकर क्षेत्र का दौरा करें और जमीनी स्तर पर आकलन करें।



