
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
जयपुर। बाली बीजेपी विधायक पूर्व मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने जयपुर निवास पर प्रधानमंत्री Narendra Modi के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को आत्मीय भाव से सुना।
मन की बात सुनने के बाद बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कहा कि यह केवल संवाद नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों के हृदय से हृदय जोड़ने का सेतु है।
प्रधानमंत्रीजी के प्रत्येक विचार समाज और राष्ट्र निर्माण की दिशा में हमें नई ऊर्जा, दृष्टि और प्रेरणा प्रदान करते हैं। ‘मन की बात’ जन-जन के विचारों का प्रतिबिंब और राष्ट्रभावना की सशक्त धारा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो शो ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में प्राकृतिक आपदा, खेल-खिलाड़ी, इनोवेशन, शिक्षा, वोकल फॉर लोकल पर बात की। उन्होंने कहा- इस मानसून के मौसम में प्राकृतिक आपदाएं हमारे देश की परीक्षा ले रही हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों हमने भीषण बाढ़-भूस्खलन देखे। इन घटनाओं ने हर भारतीय को दुख पहुंचाया है। हम उन परिवारों के दुख में शामिल हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। जहां भी आपदाएं आईं, हमारे NDRF-NDRF के जवानों ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर, दिन-रात अथक परिश्रम किया है।





