PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी
पाली जिले के बाली उपखंड के फालना ग्राम में गोडवाड़ कालबेलिया समाज सुधार संस्थान द्वारा आयोजित विशाल भजन संध्या में पहुंचे बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत जहा कालबेलिया समाज ने 51 किलो के गुलाब के फूलों के हार से पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व राजपूत समाज के दिग्गज नेता बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का समाज ने बहुमान किया इस दौरान कालबेलिया समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए समाज बंधुओ ने विधायक राणावत का स्वागत करने के लिए कालबेलिया समाज के विभिन्न समाज बंधु साफा माला लेकर पहुंचे विधायक राणावत आत्मीयता से सभी का स्वागत सत्कार स्वीकार करते नजर आये
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने कालबेलिया समाज की विशाल भजन संध्या को संबोधित करते हुए कालबेलिया समाज मैं बढ़ती शिक्षा संस्कार रोजगार व धर्म कर्म आस्था धर्म पुण्य को लेकर किए जाने वाले प्रयासों को लेकर कालबेलिया समाज के युवाओं की सराहना की वही बुजुर्गों युवाओं को नशे की लत से दूर रहने का संकल्प दिलाया बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने शिक्षा काल के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा का महत्व बताया वही कालबेलिया समाज के छात्र-छात्राओं से भी संवाद कर उन्होंने शिक्षा में अग्रसर होकर समाज क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए सरकारी नौकरी के मार्फ़त देश प्रदेश के विभिन्न सरकारी कार्यालय के अधिकारी कार्मिक बनकर आप अपने क्षेत्र गांव समाज व प्रदेश का नाम शिक्षा के माराफात रोशन कर सकते हो बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने विद्यार्थियों को बताया कि शिक्षा धन ऐसा है कि परिवार का कोई भी सदस्य आपसे बाट कर नहीं ले सकता शिक्षा धन आपका है आपके पास ही रहेगा इस दौरान कालबेलिया समाज ने तालियो की गड़गड़ाहट से बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के शब्दों का अभिवादन किया
वीडियो
इस दौरान फालना गांव सरपंच करण सिंह राजपुरोहित दुष्यंत सिंह मदन सिंह गोवर्धन सिंह गोविंद सिंह काना नाथ भगा नाथ सहित विभिन्न कालबेलिया समाज के पचों युवाओं व विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया वह माला साफा पहनाकर सभी का बहुमान किया गया