
PALI SIROHI ONLINE
फालना (पाली) मौसम ने मारा अचानक पलटा, नाना बेड़ा चामुंडेरी सहित विभिन्न गांवो में तेज हवाएं हुई शुरू, बिजली हुई गुल, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने लोगों से सावधानी बरतने की की अपील, तेज गर्मी और उमस के बाद बदला मौषम,
अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं,
एतिहात के तोर पर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत आज ओर कल जयपुर दिल्ली समेत विभिन्न स्थानों पर हुई बारिश ओलावर्ष्टि जलभराव की समस्या के चलते आज अचानक हुए मौषम बदलाव के बाद क्षेत्रीय जनता की चिंता करते हुए कहा कि आंधी-तूफान से बचने के लिए सबसे पहले घर के अंदर रहें और खिड़कियों, दरवाजों को सुरक्षित करें,मौसम की जानकारी के लिए रेडियो या टीवी सुनें और सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। खुले में जाने से बचें, खासकर पेड़ों या बिजली के खंभों के पास, आप सभी स्वस्थ दीर्धाउ रहो उसी में मेरी खुशी है


