
PALI SIROHI ONLINE
पाली। बाली उपखण्ड क्षेत्र के रघुनाथपुरा बांध की रपट से बहे दंपति को सुरक्षित बचाया गया। रघुनाथपुरा पुलिया के पास दम्पति को रेस्क्यू कर निकाला सुरक्षित।
नाना थानाधिकारी रतनसिंह देवड़ा, बेडा चौकी प्रभारी तेज सिंह जोधा सरपंच प्रतिनिधि करणं देवासी भी रेस्क्यू स्थल पर मौजूद, गोताखोर भरत कुमार के सहयोग से रेस्क्यू किय्या गया था शुरू। बाली अरीरिक्त जिला कलेक्टर सेलेन्द्र सिंह , उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई ओर तहसीलदार जितेंद सिंह चम्पावत NDRF की टीम लेकर पहुचे घटना स्थल ओर दम्पति को निकाला सुरक्षित बाहर, पानी मे बहे दम्पति अयूब खान निवासी बेडा ओर उसकी पत्नी को सुरक्षित बचा लिया गया
नाना पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों व लोगो की मदद से दम्पति को सुरक्षित निकालने के प्रयास कर दिए थे शुरू जिससे दम्पति को सम्बल मिलता रहा ओर बचने की उम्मीद बनी रही।
SDRF की टीम भी घटना स्थल पहुची
घटना की जानकारी मिलते ही बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने अधिकारियों से की बात हर संभव मदद कर रेस्क्यू जल्द शुरू करने के दिए निर्देश दिए थे, बाली अतिरिक्त जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह वह बाली उपखंड अधिकारी दिनेश बिश्नोई तहसीलदार जितेंद सिंह चम्पावत ने जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम को लेकर हुए थे रवाना वह पानी का बहाव तेज होने से रेस्क्यू में दिक्कत आई पर प्रयास सफल हुए दोनों की जान बच गई।
