
PALI SIROHI ONLINE
बाली। मोरखा गांव बाबा रामदेव जी दर्शन को पैदल यात्रा 13 अगस्त को होगी रवाना
। मोरखा गांव बाबा रामदेव जी दर्शन को 22 वी पैदल यात्रा दिनांक 13 अगस्त 2025 बुधवार को मोरखा से रामदेवरा के लिए रवाना होगी।
प्रचार मंत्री चंदन चौधरी मोरखा ने बताया की 22वीं पैदल यात्रा संघ रवानगी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई ग्रामीणों में जोश उत्साह नजर आ रहा। ढोल एवं डीजे के साथ नाचते हुए बाबा के जयकारों के साथ बाबा की पैदल यात्रा रवाना होगी जिसका जगह जगह स्वागत होगा।


