
PALI SIROHI ONLINE
बाली-महाराणा प्रताप जयंती के दिन चार महापुरुषों की जयंती मनाई जाएगी
आज बाली में महाराणा प्रताप सेवा समिति बाली के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष महाराणा प्रताप जयंती दिनांक 29.05.25 के दिन चार महापुरुषों की जयंती एक साथ मनाने निमित समिति मीटिंग का आयोजन हुआ। समिति संयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया कि मीटिंग संरक्षक अमृत परमार पूर्व विधायक की उपस्थिति में निवास स्थान पर बुलाई गई।
जिसमें उपस्थित हर सदस्य बंधु ने जयंती मनाने की पूर्व तैयारी निमित बुलाई गई मीटिंग में अपने विचार रखकर रूपरेखा तैयार की गई एवं निर्णय लिया गया कि बाली में चार महापुरुषों जिसमें महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, छत्रपति शिवाजी, वीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती एक साथ मनानी है। मीटिंग की शुरुआत जयकारों के साथ हुई। नरेन्द्र परमार ने 2025 में वीर दुर्गादास की प्रतिमा रडावा बाली में अनावरण को लेकर विस्तृत जानकारी दी एवं स्मारक के लाभार्थी अमृत परमार परिवार रहेंगे।
परमार ने वीर दुर्गादास स्मारक निर्माण कार्य में सहयोग के लिए नगर पालिका अध्यक्ष भरत चौधरी, पार्षद गण, प्रशासनिक अधिकारी एवं रडावा की जनता का आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद दिया। महाराणा प्रताप जयंती के दिन साधु संतों की निश्रा में गांधी चौक बाजार से शोभा यात्रा जो नगर के मुख्य मार्ग होते हुए प्रताप चौक पर पर पहुचेंगी जहां धर्मसभा का आयोजन होगा एवं बाली में स्मारकों पर रोशनी सजावट एवं नगर में भगवाकरण होगा।
मीटिंग में महावीर सिंह देवड़ा, चुन्नीलाल चौधरी,वना राम चौधरी, सुरेश कंसारा, थानसिंह राव, उदय सिंह चौहान, गवेंद्र सिंह राणावत, राजेंद्र सिंह चौहान, जगदीश सोनी, छगन प्रजापत, नीरज गर्ग, रूपाराम घांची, रूपाराम प्रजापत, रमेश भंडारी, मदन प्रजापत, अमित देवगन, हिम पाल सिंह राठौड़ उपस्थित रहे।