
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
पाली- विकास कुमार पुलिस महानिरिक्षक रेंज जोधपुर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन खुलासा के तहत व जिला पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट के आदेशानुसार एंव चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली व राजेश यादव वृताधिकारी वृत बाली के निर्देशानुसार परबतसिंह निषु थानाधिकारी बाली द्वारा विशेष टीमों का गठन कर आज दिनांक 07.05.2025 को करबा लुणाया में हुई दिन दहाडे चैन स्नेचिंग में वांछित मुलजिम बापर्दा गिरप्तारशुदा मुलजिम जगदीश कुमार उर्फ जगीया पुत्र नानालाल उर्फ नैनु उर्फ भुरा उम्र 28 साल निवासी ग्राम जावास सामीतेड, पुलिस थाना खैरवाडा जिला उदयपुर को गिरफतार किया।
घटनाः-
प्रार्थी नरेन्द्र कुमार पुत्र पुखराज सोनी उम्र 51 साल पैशा सुनारी कार्य निवासी चक्कि बास लुणावा पुलिस थाना बाली जिला पाली ने दिनांक 24.04.2025 को उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरी वृद्ध माता भुरीदेवी पत्नि पुखराजजी पास की सरकारी अस्पताल से पुन अपने घर आ रही थी तथा जैसे ही मेरी वृद्ध माता अपने घर के पास पहुंची तभी पिछे से तेज गति से एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर आये पिछे से गले में हाथ से खिचकर दो चैन करीबन 30 ग्राम को लुट कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 68/24.04.2025 जुर्म चारा 309 (6) भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज कर परबतसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना बाली द्वारा शुरू किया गया।
> गठित टीम द्वारा प्रयास
गठित टीम द्वारा उच्च अधिकारीयों के निर्देशन में घटनास्थल के आस-पास एवं आरोपीगणों के निवास स्थान एवं रहने के विकानों के आस पास के करीब 200 सीसीटीवी कैमरे व विडियो रिकॉर्डिंग चेक कर संदिग्धों की पहचान कर करीब 600 किलोमीटर के दायरे में मुलजिमों द्वारा फरार होने के बाद बदल-बदल कर छुपने वाले स्थानों पर दबिश दी जाकर संदिग्धों को दस्तयाब कर पुछताछ कर क्षेत्र में हो रही चैन स्नेचिंग की लगातार वारदातो का पर्दाफाश किया ।
मुलजिम द्वारा स्वीकार की गई वारदात
मुलजिम थाना बाली क्षेत्र में गायं लुणावा में हुई वारदात के
सादडी फरवरी-मार्च 2024, एक वारदात शिवगंज करबा 19.04.2025 अतिरिक्त एक वारदात कस्बा फालना 02.02.2024 दो वारदात पिण्डवाडा कस्बा फरवरी 2024 एक वारदात
– गठित टीम :-
1. परबतसिंह नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना बाली
2 गणपतसिंह सउनि पुलिस थाना बाली
3. रूपसिंह हैड कानि 1237 पुलिस थाना चाली विशेष भुमिका
4महेन्द्रसिंह हैड कानि. 845 पुलिस थाना बाली ।
5.संतराम कानि. 1337 वृत कार्यालय बाली विशेष भुमिका
6. महेशचंद्र कानि. 1848 पुलिस थाना बाली
7. सत्येन्द्र कानि. 1510 पुलिस थाना बाली
8. जितेन्द्र कानि 1840 पुलिस थाना बाली
9.नितेश कुमार कानि. 1844 पुलिस थाना बाली ।
10. अजयपालसिंह कानि.251 पुलिस थाना बाली ।
11. दिलिप कुमार कानि. 1786 पुलिस थाना बाली ।
12. बनवारीलाल कानि. 1798 पुलिस थाना बाली ।
> गिरफतार मुलजिम- जगदीश कुमार उर्फ जगीया पुत्र नानालाल उर्फ नैनु उर्फ मुरा उम्र 28 साल निवासी ग्राम जावास सामीतेड, पुलिस थाना खैरवाडा जिला उदयपुर ।
फरार मुलजिमः मदन नाथ उर्फ गधेडी पुत्र सोवन नाथ उर्फ रामा कालबेलिया निवासी कच्ची बस्ती इंदिरा कॉलोनी पुलिस थाना गोर्वधन विलास उदयपुर


