
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
बाली-कृतिका राठौड़ मालारी ने 94.80 प्रतिशत प्राप्त किए
मुंडारा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड़ द्वारा दसवीं कक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम में
छात्रा कृतिका राठौड़ मालारी ने
94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। छात्रा कृतिका राठौड़ मालारी हाल मुंडारा ने कक्षा दसवीं में 94.80 अंक प्राप्त करने पर श्रेय
पिता श्यामसिंह चम्पावत,
माता अग्नेशकंवर व
सेंट पॉल सीनियर स्कूल श्रीसेला-फालना के अध्यापकों को दिया।मालारी ने बताया कि नियमित अध्ययन से यह मुकाम हासिल किया।मालारी आगे नियमित अध्ययन करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी बनना लक्ष्य है।



