
PALI SIROHI ONLINE
बाली-आज दिनांक 28 अगस्त को बाली गर्ग समाज छात्रावास में गुरु समाज गोड़वाड़ परगना बाली में महर्षि गर्गाचार्य भगवान की जयंती समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर पंडित हीरालाल जी जडिया द्वारा गर्गाचार्य भगवान की पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर उपाध्यक्ष हरिलाल गर्ग सचिव मूलचंद जी संरक्षक श्री छोगाराम जी सुखाराम जी हरी लाल जी मांगीलाल जी मोडाराम जी भंवर लाल जी कन्हैया लाल जी मदन लाल जी विक्रम कुमार जी चंपालाल जी रामचंद्र जी हरिलाल जी सेवाड़ी कपूरचंद जी सुरेश कुमार जी पांच परगना अध्यक्ष गोविंद लाल जी व अन्य गण मान्य नागरिकों द्वारा जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई



