
PALI SIROHI ONLINE
बाली। बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने निमित विहिप द्वारा राष्ट्रपति के नाम बाली उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई को सौंपा ज्ञापन
विश्व हिंदू परिषद जिला बाली के तत्वाधान में पश्चिमी बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अमानुषी अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन मार्फत उपखंड अधिकारी बाली को सौंपा ।
विहिप जिला मंत्री रतन पूरी ने बताया कि विहिप द्वारा बाली जिला मुख्यालय पर ममता बनर्जी के राज में सरकार की नजर के सामने असामाजिक तत्वों द्वारा बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ में विहिप एवं हिंदू धर्म प्रेमी शिवाजी चौक पर एकत्रित होकर राष्ट्र हित नारों एवं ममता विरोधी नारों के साथ बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाय के जोश से उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में विहिप जिला अध्यक्ष वनाराम चौधरी, विहिप पालक प्रभारी लखमाराम परमार, नरेन्द्र परमार, रतन पूरी श्री सेला,नगर अध्यक्ष सुरेश कंसारा, थान सिंह राव, नेती राम जनवा, कांतिलाल सुथार, छगन प्रजापत,गजेन्द्र वैष्णव, नंदू मेवाड़ा, राजेंद्र सिंह चौहान, मूलसिंह राजपुरोहित, गवेंद्र सिंह राणावत, छैल सिंह सोनीगरा,सूजाराम जनवा, रूपाराम प्रजापत,रूपाराम घांची, शंकर माली, भंवर टेलर, छगन टेलर, जगदीश सोनी, लक्ष्मण कंपाउंडर, लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित, ओम वैष्णव, मदनसिंह राव एवं हिंदू धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।



