
PALI SIROHI ONLINE
बाली। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर महामंडलेश्वर श्री संतोषदास महाराज हिंगलाज माता, ला रा भाकर दांतीवाडा में श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली के आयोजक नरेन्द्र परमार, गवेंद्र सिंह राणावत ने गुरुदेव का माला, दुपट्टा, शाल से सत्कार कर आशीर्वाद ग्रहण किया। तत्पश्चात संत बालक नाथजी , ढालोप एवं संत सुरेंद्रनाथ जी कृपलानी सादड़ा का माला, दुपट्टा एवं शाल से सत्कार कर आशीर्वाद ग्रहण किया।




