
PALI SIROHI ONLINE
Bali-श्री गणेशोत्सव श्री लालबाग राजा की भक्ति करते हुए भक्तजन
श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय श्री गणेशोत्सव में भक्तजनों द्वारा भक्ति का आयोजन पूर्व विधायक अमृत परमार के निवास स्थान पर हुआ। आयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया कि मुंबई से पधारे हुए जैन समाज के सदस्यों द्वारा भक्ति का आयोजन हुआ। जिसमें मुकेश भंडारी, महिपाल राठौड़,किरण कितावत,उत्तम पुनमिया,विक्रम राठौड़, कमलेश धोका,उत्तम कितावत, महेंद्र सिरोया, मनोज परमार, सतीश कितावत, भरत राठौड़, नवनीत राठौड़, अरविंद कितावत, धनपत सिरोया, जितेन्द्र भंडारी , श्रीपाल राठौड़, नवीन राणावत, प्रवीण राठौड़, श्रीपाल एम कितावत,दिनेश जैन, रणजीत राठौड़, मनोज कितावत , राजेश भंडारी, सुनील गेमावत एवं सदस्य उपस्थित रहे