
PALI SIROHI ONLINE
बाली गौडवाड अक्षय तीज पर किसानों ने की धरती माता कि पुजा अर्चना एवं अच्छे ज़माने के शुकन देखें।
सेसली रोड एवं पुराना सेवाड़ी रोड सहित जगह जगहो पर अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग तरीके से किसानों ने ट्रेक्टर,बैल, हलों, कुदाली से प्रातः शुभ मुहूर्त प्रात 5 बजे से अपने अपने खेतों में पुजा अर्चना कर खेतों में अक्षय तीज पर खेतों में अमंग ऊमिद के साथ हल चलाए।
एवं जगह जगहो मंन्दिरो में विधी विधान से सुकून भी देखें इस वर्ष अच्छे ज़माने की उम्मीद जताई। इस मौके पर अक्षय तीज पर किसानों गोष्ठी का आयोजन किया।
इस मौके पर किसान गणों सीरवी समाज कोटवाल नथाराम सोलंकी व जमादारी कानाराम काग, पुर्व चेयरमैन जगाराम चौधरी, चेनाराम सीरवी, कानाराम सोलंकी,सुजाराम सीरवी, भुराराम गहलोत, जसाराम परमार, गोमाराम चौधरी, मानाराम सीरवी, पकाराम चौधरी, निर्भय राम माली, रामलाल सीरवी हकाराम चौधरी सहित बड़ी संख्या में किसानों ने अक्षय तीज पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए। यह जानकारी सीरवी समाज के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी।


