
PALI SIROHI ONLINE
बाली-बाली में दोस्त को सांडेराव छोड़ने जा रहे युवक की बाइक कार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसा बाली-कोट बालियान सड़क मार्ग पर महादेव होटल के सामने सोमवार रात करीब पौने 9 बजे हुआ।
थानाधिकारी परबत सिंह ने बताया कि बाइक पर सवार गणेशराम और भंवरलाल लाटाडा से सांडेराव की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान महादेव होटल के सामने बाली से घाणेराव की तरफ से जा रही कार से बाइक टकरा गई।
दोस्त को छोड़ने सांडेराव जा रहा था
हादसे में दोस्त भंवरलाल को सांडेराव छोड़ने जा रहे बाइक सवार लाटाडा निवासी गणेशराम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार भंवरलाल (28) और कार चालक भरत (41) गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में बाइक और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल बाली अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दोनों घायलों को गंभीर हालत में पाली रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


