
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष व पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा व जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सुरेश कुमावत नाना कुलदीप गहलोत वार्ड पंच नाना अशोक मेघवाल नाना व भीम सिंह मेंफावत चामुंडेरी ने भीमाना पहुंच बाली के पूर्व प्रधान व बाली पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि सामतराम गरासिया के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे दिवंगत पूर्व प्रधान सामतराम गरासिया की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर शोकाकुल परिवार को सान्त्वना दी इस दौरान श्री गरासिया के परिजन समाज बंधु ग्रामीण मौजूद रहे।
सूत्र बताते है कि कोग्रेस नेता जसवंत राज मेवाडा ने bjp mla saa को फोन पर कहा था मेरी पार्टी की विचार धारा अलग रही पर क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय विधायक जी सांसद जी की जरूरत होती है तो में नेता कम सरपँच की हैसियत से में सभ्य तरीके से बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत जी और पूर्व प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि दिवंगत सामंत रामजी को बताई कभी mla सा या प्रधान सा ने कोई कार्य मेरे कोंग्रेसी होने के बावजूद नही रोका विधायक पुष्पेंद्र सिंह जी तो यह बोला आप मेरे विपक्ष में टिकिट कोग्रेस से माग रहे हो मेरे पार्टी विरोधी हो, मेने कहा में अब चामुंडेरी सरपँच जसवंत मेवाडा की हैसियत से आपको आग्रह कर रहा हु आप क्षेत्र के विधायक हो, तब बाली bjp विधायक पुष्पेंद्र सिंह रानावतं ने में चुनाव जीता हुआ विधायक हु मेरे विधानसभा क्षेत्र से कोई भी समस्या होगी में करुगा ओर उन्होंने कोग्रेस नेता सरपंच मेवाडा के आग्रह पर गाव की स्कूल रॉड सेड से भरो सिंह की दुकान तक कि स्वीकृति दी थी जो तारीफे काबिल है।
सभी को पता है बाली विधायक ओर कोग्रेस नेता जस्वत मेवाडा के संबंदफ़ह राजनीतिक घोर विरोधी के रहे है पर कॉग्रेश का bjp का विधायक संसद कोई भी हो पद की गरिमा अनुसार चूजाव जितने के बाद विरोधी नेताओ का काम नही करते भले,!? पर सरपंचों या स्थजनिय नागरिकों की सुन वो चहुमुखी विकास की सोच रखते है और चामुंडेरी मामले में भी सरपँच की माग को विकास ना रुके को bjp के दिग्गज विधायक ने महत्व देकर निष्पक्ष भजन राज ओर नरेदर मोदी की डबल सरकार में सफल होते कार्यो का संदेश दिया।
*नोट-bjp mla कोग्रेस नेता का हवाला हमारे सूत्रों के अनुसार है इसको फैक्ट ना मॉने*

बेटी कसक अग्रवाल के bstc फाइनल करने पर बधाई



चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान