
PALI SIROHI ONLINE
बाली। रविवार दोपहर बाद क्षेत्र में मौसम ने करवट ली। देसूरी में दोपहर 3 बजे के बाद अचानक तेज बारिश शुरू हुई। यह बारिश आधे घंटे से अधिक समय तक जारी रही। बारिश के कारण शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया।
वाहन चालकों को दुकानों की ओट में शरण लेनी पड़ी। कुछ लोगों ने बारिश में भीगकर मौसम का आनंद लिया। शाम करीब 4 बजे के बाद सादड़ी, मुंडारा और बाली क्षेत्र में भी काले बादल छा गए। इसके बाद बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश शुरू हुई।
नाड़ोल में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में पानी भर गया, जिसमें वहां रह रही 80 से अधिक छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
62.70 फीट भराव क्षमता वाले रणकपुर बांध का जलस्तर 58 फीट से ऊपर पहुंच गया है।
क्षेत्र के प्रमुख बांधों में सादड़ी रणकपुर बांध का जलस्तर 58 फीट है। मिठड़ी बांध में 10.40 फीट और दांतीवाड़ा बांध में 9.10 फीट पानी है। मुठाना बांध में 5.40 फीट और कोट बांध में 0.95 मीटर जलस्तर दर्ज किया गया है।
छोटी क्षमता वाले बांधों में शिवनाथ सागर में 17.60 फीट, लाटाडा बांध में 25.50 फीट, राजपुरा और जुना-मालारी बांध में 8.50 फीट जलस्तर है। सेली की नाल बांध में 8.30 फीट और हरिओम सागर बांध में 15.50 फीट पानी है।
सेवाड़ी, पीपला और धणी बांध में न्यूनतम जलस्तर दर्ज किया गया है। काणा, घोडादाड़ा, फुटिया और केसुली बांध में कोई आवक नहीं है। 62.70 फीट भराव क्षमता वाले रणकपुर बांध का जलस्तर 58 फीट से ऊपर पहुंच गया है।




