
PALI SIROHI ONLINE
बाली। श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय श्री गणेशोत्सव श्री लालबाग राजा की प्रतिमा का श्री अमृत जी परमार के निवास स्थान से ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा के साथ सम्पन्न हुआ।
आयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया कि लगातार पांच वर्ष से मंडल द्वारा श्री गणेशोत्सव मनाया जा रहा है श्री लालबाग राजा श्री गणेशजी प्रतिमा मिट्टी की बनी हुई मुंबई से लाई जाती है और धूमधाम से विसर्जन किया जाता आ रहा है।
विसर्जन कार्यक्रम में जैन समाज बाली ट्रस्टी प्रवीण कितावत, ट्रस्टी श्रीपाल कितावत, ट्रस्टी कमलेश धोका, ट्रस्टी नवनीत राणावत, श्री बाली जैन मित्र मंडल उपाध्यक्ष रणजीत बाफना, महिपाल राठौड़, श्रीपाल बाफना, मंडल सचिव विक्रम राठौड़, निर्मल कितावत, सतीश कितावत, प्रकाश कितावत,उत्तम सिरोया, धनपत सिरोया, अंकित राठौड़, सुरेश रावल, मदन कितावत, मोतीसिंह राव, सुरेश राठौड़, नरेन्द्र सिंह चौहान,अमित माथुर, दिनेश वैष्णव,ललित वैष्णव,अमित देवगन, रूपाराम प्रजापत, प्रवीण टेलर ,सुरेश पालीवाल, विनोद मारू, जितेन्द्र देवासी, रवि प्रजापत, धीरज चारण एवं मंडल सदस्य एवं माताओं बहनों की उपस्थिति रही