
PALI SIROHI ONLINE
बाली में पूर्व विधायक अमृत परमार के निवास पर श्री लालबाग राजा श्री गणेशजी की स्थापना हुई धूमधाम से
श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली के तत्वाधान में श्री लालबाग राजा श्री गणेशजी की स्थापना विधि विदान से बाली पूर्व विधायक अमृत परमार के निवास स्थान बाली में हुई। मंडल आयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया कि श्री लाल बाग राज की पांच वर्ष से लगातार पांच दिवसीय गणेश जी की स्थापना और गणेशोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है।
31.08.25 शाम 4.00 बजे श्री गणेश विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया है। श्री लालबाग राजा की प्रतिमा श्री चारभुजा नाथ से निवास स्थान ढोल नगाड़ों के साथ निवास स्थान लाया गया। पंडित दीपक व्यास द्वारा विधि विधान , मंत्रोचार एवं आरती के साथ प्रतिमा की स्थापना कराई गई।
श्री वैष्णोदेवी माता दी पांच दिवसीय यात्रा 05.09.25 को शुभारंभ होकर 10.09.25 को समापन होगी। यह लगातार 14 वी निःशुल्क यात्रा है।

इस दौरान अमृत परमार, सुरेश कंसारा, रतन पूरी, उत्तम कितावत, राजेश मेहता,ललित भंडारी, रमेश भंडारी, भूपेश मेहता, नेतीराम जनवा, शैतान पूरी, राजेंद्र सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह चौहान , धीरज चारण, मदन सिंह राव, चुन्नीलाल बाबा,रूपाराम प्रजापत, भीमाराम मेघवाल, जितेन्द्र देवासी,विनोद मारू, मोहन मेघवाल, ओम वैष्णव, दिनेश भंडारी, अमित देवगन, नरेश वर्मा एवं माताओं बहनों की उपस्थिति रही।


