
PALI SIROHI ONLINE
बाली गोडवाड कल 25 अगस्त 2025 सोमवार को आईमाताजी की शोभा यात्रा वरघोड़ा एवं प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित होगा।
सीरवी क्षत्रिय विकास समिति अध्यक्ष हिरालाल परमार के नेतृत्व में कल सोमवार को आईमाताजी की शोभा यात्रा वरघोड़ा आईमाताजी मन्दिर से नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए जैकलजी मन्दिर में समापन समारोह में प्रतिभावान प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित होगा।
पुर्व सन्ध्या आज रात्रि भजन संध्या कार्यक्रम दिप्रवोजिल शुभारंभ संत उमाशंकर भारतिजी महाराज कैलाश आश्रम डायलाणा एवं गायक कलाकार गोविंद भाई एण्ड पार्टी नवा गुडा नाडोल द्वारा।
शोभा यात्रा में वरघोड़ा में कलश यात्रा, बालकों बालिकाओं द्वारा गरबा गैर नृत्य विभिन्न प्रकार की झांकियां, रथ यात्रा, सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
यह जानकारी सीरवी क्षत्रिय विकास समिति के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी