PALI SIROHI ONLINE
बागौड़ा-बागोड़ा उपखंड के कालेटी गांव में बुधवार को युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पेड़ से लटका मिला था। मृतक चेतन कुमार के परिजनों ने शुरुआत से ही हत्या की आशंका जताते हुए स्थानीय चिकित्सकों की टीम से पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया था। लगभग 28 घंटे के गतिरोध के बाद नए बोर्ड के गठन के बाद परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए राजी हुए और शव को भीनमाल भेजा गया।
चेतन कुमार बेटा सांवला राम का शव बुधवार सुबह खेत में पेड़ से लटका हुआ मिला था। मृतक के शरीर का कुछ हिस्सा जमीन पर टिका होने के कारण परिजनों ने इसे हत्या कर लटकाने का आशंका जताया। उन्होंने स्थानीय मेडिकल बोर्ड के बजाय जिले के अन्य चिकित्सकों की टीम से पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग की और बागोड़ा मॉर्च्यूरी के बाहर धरने पर बैठ गए।
28 घंटे बाद पोस्टमॉर्टम को राजी हुए परिजन
बुधवार से ही पुलिस लगातार परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही थी। गुरुवार 28 घंटे बाद भीनमाल से तीन सदस्य चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमॉर्टम करवाने, निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिवारजन पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हुए। इसके बाद पुलिस और परिजन शव को बागोड़ा से भीनमाल पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना हुए।
शव को भीनमाल ले जाते समय कुछ प्रदर्शनकारियों ने निजी वाहन को रोकने का प्रयास किया। उन्होंने मौके पर ही मेडिकल बोर्ड बुलाकर पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग करते हुए अस्पताल का मुख्य गेट भी बंद कर दिया। करीब आधे घंटे तक चली वार्ता और थानाधिकारी बलदेव राम के समझाने व निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद शव को फिर से भीनमाल के लिए रवाना किया जा सका। पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
