
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में रविवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और बारिश का दौर शुरू हुआ। वहीं मौसम विभाग ने रविवार को भारी बारिश (ऑरेंज अलर्ट) की चेतावनी जारी की है। पिछले 24 घंटों में जिले में औसत 27 व सबसे अधिक भीनमाल 59 व सांचौर में 81 एमएम बारिश हुई।
वहीं जिले के बागोड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से 16 बकरियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जैतू गांव निवासी पाताराम देवासी के खेत में शनिवार की देर शाम बकरियां खेत में खड़ी थी। इसी दौरान बिजली गिरने से ये हादसा हो गया। बागाड़ो में पिछले 24 घंटे में बागोड़ा में 17 एमएम बारिश हुई।
जिले की नदियों में आया पानी
पश्चिमी राजस्थान में अच्छी बारिश के बाद शनिवार एक बार फिर जवाई नदी, खारी नदी, सुकड़ी नदी समेत कई नाले में पानी का बहाव चल रहा हैं। इसके अलावा जवाई बांध में लगातार पानी की अच्छी आवक के साथ रविवार की सुबह 8 बजे तक 50.50 फिट दर्ज किया गया है।
मौसम विशेषज्ञ भूपेन्द्रसिंह ने बताया कि जालोर में आज बारिश का ओरेंज अलर्ट है। वहीं 1 व 2 सितम्बर को येलो अलर्ट जारी करने के साथ कई तेज तो कई मध्यम बारिश हो सकती है।