
PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कर्नल सोनाराम चौधरी का दिल्ली में बुधवार रात को निधन हो गया। वे दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल के पास किसी मीटिंग में शामिल होने गए थे।
सीने में दर्द होने पर वे खुद गाड़ी से अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे। वहां उनका ऑपरेशन हुआ। इसके बाद उन्होंने खुद को स्वस्थ्य बताते हुए एक पोस्ट भी शेयर की थी।

इसके कुछ देर बाद रात करीब 11:15 बजे उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज जैसलमेर के मोहनगढ़ में होगा।
अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी पार्थिव देह
ऑपरेशन के बाद कर्नल सोनाराम ने बेटे डॉ. रमन चौधरी से बात की। बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल भी हॉस्पिटल पहुंचे थे। इसके बाद कर्नल ने सोशल मीडिया पर उनकी हेल्थ अपडेट भी शेयर की थी।
उनकी पार्थिव देह जैसलमेर के उतरलाई एयरबेस पर लाई जाएगी। बाड़मेर में उनके आवास पर एक घंटे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पाली जिला कॉग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सरपँच संघटन के प्रदेश अध्यक्ष ओर बाली कांग्रेस नेता चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाडा ओर जिला कॉग्रेस सचिव सुरेश कुमावत नाणा ने बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए गहरा दुःख व्यक्त किया
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान


