
PALI SIROHI ONLINE
दांतराई । समीपवर्ती हरणी अमरापुरा गांव स्थित हरिया माताजी मंदिर में सोमवार रात को चार चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मंदिर में रखे दानपात्र को उठा ले गए।
रेवदर पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह मंदिर समिति के सदस्यों ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार रात मंदिर में 4 चोरों ने मंदिर का दानपात्र चुरा लिया। घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों कैद हो गई। चोर रात के अंधेरे में मंदिर में दाखिल हुए और वहां रखे दानपात्र को उठा ले गए। सूचना के बाद रेवदर पुलिस मौके पर पहुंच गई व छानबीनशुरू की।
पुलिस के पहुंचने के बाद तलाशी के दौरान मंदिर के पीछे स्थित एक तालाब में टूटा हुआ भंडारा मिला जिसे चोरों ने तोड़ दिया था। दानपात्र में रखी कुछ नकद राशि गायब थी।
ऐसे दिया चोरी को अंजाम : चोरी की वारदात का पूरा घटनाक्रम मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग में चार चोर मुंह पर कपड़ा बांधे नजर आए। वीडियो में युवक रात के समय मंदिर में दाखिल हुए। दानपात्र को उठाकर ले गए। एक चोर चौकसी करता हुआ दिखता है जबकि तीन अन्य मिलकर दानपात्र को बाहर तक ले गए।


