
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-आहोर उपखंड के रायथल गांव में एक नाले पर बन रही पुलिया को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। निर्माण कार्य में अनियमितताओं और भौगोलिक स्थिति की अनदेखी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एकजुट होकर काम को रुकवा दिया और मौके पर प्रदर्शन किया। हालांकि समझाइश शाम तक फिर काम को शुरू किया गया।
बोले- पुलिया की दीवार एक तरफ से ऊंची
ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर पुलिया बनाई जा रही है, वहां भू-आकृतिक स्थिति का ध्यान नहीं रखा गया है। पुलिया की दीवार एक तरफ जरूरत से ज्यादा ऊंची बनाई जा रही है, जिससे बारिश के दौरान गांव की ओर पानी का बहाव रुक सकता है और निचले हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। इससे न सिर्फ आवाजाही में परेशानी होगी बल्कि गांव में पानी घुसने का खतरा भी लगातार बना रहेगा।
अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप
ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि तकनीकी सर्वे किए बिना ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया, जिससे यह निर्माण ग्रामीणों के लिए लाभ के बजाय परेशानी का सबब बन सकता है।
मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र होकर प्रदर्शन किया और जल्द समाधान की मांग की प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक पुनः सर्वे कर सही ढंग से निर्माण कार्य नहीं किया जाता, तब तक वे काम शुरू नहीं होने देंगे
निर्माण कार्य की शुरुआत में कई बार शिकायत
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि निर्माण कार्य को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। अब जब स्थिति गंभीर हो गई है, तब जाकर ग्रामीणों को सड़कों पर उतरना पड़ा और प्रदर्शन करते हुए काम को रोकना पड़ा हैं।
समझाइश के बाद निर्माण कार्य फिर किया शुरू
रायथल सरपंच विमला कंवर ने बताया कि पुलिया को ऊपर लिया था। जिसको लेकर ग्रामीणों में विरोध। लेकिन सरपंच व ठेकेदार पेकाराम माली के द्वारा जो कभी रही हैं। उसकी पूर्ति करने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। और काम फिर शुरू कर दिया।


