
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
भामाशाह ने रोडला के राउमावि में ट्यूबवेल खुदवाई
79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंहत लक्ष्मणगिरी महाराज व आहोर प्रधान संतोष कंवर, प्रशासक हुकमसिंह राठौड़ सहित अतिथि की मौजूदगी में हुआ लोकार्पण :-
तखतगढ 16 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) आहोर उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोडला में भामाशाह नैनसिंह सोलंकी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नवनिर्मित ट्यूबवेल मय पनघट का लोकार्पण आहोर प्रधान श्रीमती संतोष कंवर राठौड़ एवं कवराडा रामदेवरा महंत लक्ष्मणगिरी महाराज के सानिध्य व प्रशासक हुकमसिंह राठौड़, प्रधानाचार्य संदीप देवल, उप प्रधानाचार्य सखाराम राठौड़, भामाशाह प्ररेक हरीश कुमार माधव, छैलसिंह भाटी, उप प्रशासक बाबुलाल गर्ग सहित गणमान्य लोगों की मौजूदगी में श्रीगणेश किया गया।वही भामाशाह नैनसिंह सोलंकी ने बताया कि स्व. वीरसिंह सोलंकी की पुण्य स्मृति में बडे भाई नैनसिंह हाजरसिंह सोलंकी निवासी कवराडा ने एक लाख रूपये में तैयार करवाकर विद्यालय परिवार को सुपुर्द किया।