
PALI SIROHI ONLINE
यूसुफ मेमन
सिरोही-अवैध अंग्रेजी शराब के 64 कार्टून जब्त कर एक मुल्जिम को किया गिरफ्तार डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही द्वारा अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत किशोरसिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में दिनांक 25-09-2025 की शाम को शराब तस्करी के विरुद्ध एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए मावल पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान आयसर पिकअप नम्बर GJ-12-AV-5848 से अवैध अंग्रेजी शराब के 64 कार्टून जब्त कर एक मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया।
घटनाः पुलिस चौकी मावल पर अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु लगातार सघन नाकाबंदी की जा रही है, दिनांक 25-09-2025 को पुलिस चौकी मावल पर नाकांबदी के दौरान सिरोही की तरफ से आयी पिकअप नम्बर GJ-12-AV-5848 को रोककर नियमानुसार संघन तलाशी ली गई तो पिकअप के अन्दर लकडी के दो गुप्त बोक्स बने हुए मिले, दोनों बोक्सों के अन्दर राजस्थान निर्मित शराब के कुल 64 कार्टून भरे हुए पाये गये। पिकअप चालक के पास अपने कब्जे में शराब के कार्टून रखने व परिवहन करने का कोई लाईसेंस नही होने से उक्त पिकअप में भरे 64 कार्टून शराब को जब्त कर पिकअप चालक मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार मुल्जिमः-
मुबारिकखान पुत्र ताज मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 47 साल निवासी गांव मस्तान बाबा धोली मगरी मला तलाई उदयपुर पुलिस थाना अम्बा माता जिला उदयपुर
पुलिस टीमः-
- लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
- पुखराज उनि पुलिस थाना आबूरोड रीको
- केसाराम हैड कानि. न. 193 पुलिस थाना आबूरोड रीको
- भवानीसिंह कानि.न. 790 पुलिस थाना आबूरोड रीको
- दिलीपसिंह कानि.न.850 पुलिस थाना आबूरोड रीको
- मुकेशकुमार कानि.न.671 पुलिस थाना आबूरोड रीको
- गोपाल कानि.न.648 पुलिस थाना आबूरोड रीको