
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के मानपुर पुलिया पर शुक्रवार रात एक युवक पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने हमला किया। बदमाश युवक सरफराज का मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहे थे।
बदमाशों ने सरफराज पर लोहे की चैन से हमला किया। इसी दौरान मौके पर अन्य लोगों के पहुंचने पर बदमाश वहां से फरार हो गए। भीड़ को देखकर हमलावर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके।
पीड़ित युवक ने इस घटना की जानकारी शहर थाना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में इस तरह की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र में बदमाशों के आतंक से आमजन में भय का माहौल है। लोग रात के समय अकेले निकलने से बच रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।