
PALI SIROHI ONLINE
सीरोही-ईनाम राशि के नाम पर धोखाधडी के प्रकरण का पर्दाफाश कर 03 धोखाधडी करने वालों को किया गिरफ्तार।डॉ. प्यारे लाल शिवरान जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही, प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व गोमाराम चौधरी वृताधिकारी वृत आबुपर्वत के निकटतम सुपरविजन में हरचन्द देवासी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी आबूरोड शहर के नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा धोखाधडी करने की वारदात का पर्दाफाश कर धोखाधडी करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरणः-दिनांक 04-03-2025 को प्रार्थी प्रमोद कुमार पुत्र लक्ष्मण दास जैन उम्र 72 वर्ष पैशा व्यापार निवासी टी.टी कोलोनी आबूरोड ने थाना उपस्थित होकर पेश की प्रातः 11-37 के आस पास मेरे घर से बाजार बैंक ऑफ बडोदा की गली होते हुऐ जा रहा था रास्ते में अग्रवाल इन्टर प्रोईजेज के सामने से धीरे धीरे चल रहा था तभी दो मोटर साईकिल सवार गाडी रोककर दो बाईक सवारों ने मेरे से अनुरोध किया कि आपके नाम से यह लॉटरी ले लेते है इसमें आपको कुछ नहीं करना पडेगा उनसे सारी पर्चियां ले ली फिर पहली पर्ची खुली जिसमे दो लाख का ईनाम राशि आयी जिसमें पर्ची वाले बोले कि पहले आप दो लाख रूपये दिखाओ ताकि हमे शेष पर्चीयों का ईनाम मिल जायेगा ना जाने किस कारण मैंने हां भरदी उस में से एक व्यक्ति मुझे खुद की बाईक पर घर लाया मेरे घर से 02 लाख रूपये लेकर वापस उसी स्थान पर पहुंचा जब तक वो दोनों व्यक्ति गोयल आफ्ट्रीकल के आस पास आ चुके थे उसके बाद मैने 02 लाख रूपये जेब से निकाले उसके बाद मेरे हाथ से छिन लिये ओर उसके बाद तीनों व्यक्ति बाईक पर बैठकर भाग गये। वगैरा पर प्रकरण संख्या 63 दिनांक 04-03-2025 धारा 126 (2), 115(2), 318(4), 316(2) बीएनएस पुलिस थाना आबूरोड शहर में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः दौराने अनुसधान गठित टीम द्वारा कठिन मेहनत से घटनास्थल के आस पास के लगे सीसीटीवी कैमरों व तकनीकी साक्ष्य तथा आसुचना के आधार पर, लगन से घटना में शरीक मुल्जिमानों को पुलिस थाना मेङता सीटी नागौर के प्रकरण संख्या 195/2025 धारा 318(4),316(2) बीएनएस मे गिरफ्तार मुल्जिम अनिल कोठवानी, पूरणमल व कुल भूषण का पुछताछ नोट जरिये मेल प्राप्त कर शामिल पत्रावली किये गये। मुल्जिमो द्वारा प्रकरण हाजा की घटना स्वीकार किया गया है। मुल्जिम पुलिस थाना कोतवाली सिरोही के प्रकरण संख्या 130/2024 धारा 318 (4), 316 (2) बीएनएस पुलिस थाना कोतवाली सिरोही मे दिनांक 13.08.2025 को जेसी करवाया गया जो जिला कारागृह सिरोही मे निरूध होने बाबत सुचना प्राप्त कर ऐसीजेएम कोर्ट आबूरोड से उक्त तीनो मुल्जिमों का प्रोडेक्शन वारंट प्राप्त कर जिला कारागृह सिरोही से जरिये प्रोडेक्शन वारंट प्राप्त कर बाद पुछताछ के चैक लिस्ट जारी करते हुए माफिक फर्द गिरफ्तारी के गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार मुल्जिमो से पुछताछ व अनुसधान जारी है।
गिरफ्तार मुल्जिमः-
1 अनिल कोठवानी पुत्र रूपचंद कोठवानी उम्र 31 साल जाति सिंधी निवासी 30 शंकर नगर बह्यमपुरी त्रिपोलिया बजार जयपुर पुलिस थाना बह्यमपुरी जयपुर।
- पूरणमल पुत्र सुरतमल जाति सिंधी उम्र 44 साल निवासी फ्लेट नंबर 57 अशोका फ्लोर (एसीएस ग्रीन) अपना घर शालीपार रैइसीस अलवर पुलिस थाना सदर अलवर जिला अलवर।
- कुल भूषण पुत्र सुरेश कुमार जाति पंजाबी ब्राहमण उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 18 मुरली बस्ती खेरथल थाना खेरथल जिला खेरथल तहसील तिजारा
पुलिस टीम :-
1 भगवानाराम उनि पुलिस थाना आबूरोड शहर।
2 पकंज कानि न. 420 पुलिस थाना आबूरोड शहर
3 हिम्मताराम कानि न. 165 पुलिस थाना आबूरोड शहर
4 सुनिल कानि न. 165 पुलिस थाना आबूरोड शहर


