
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में पभूदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 11-07-2025 को वासहा में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की घटना करने वाले पांच मुल्जिर्मा को गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरणः- दिनांक 11-07-2025 को श्री नरपतसिंह पुत्र गणपतसिंह निवासी वासडा ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई की पूरानी रंजिश को लेकर निरवणसिंह पुत्र पदमसिंह, ओपिन्द्रसिंह पुत्र हरिसिंह, जंजार पुत्र गणपतसिंह, सुखदेवसिंह पुत्र ईश्वरसिंह व महेशसिंह पुत्र इद्रसिंह राजपूत निवासी बड़ी पांती वासडा ने एकराय होकर मेरे भाई रघुसिंह पर हमला करके उसके साथ गम्भीर मारपीट कर हाथ-पाव तोड दिये। घटना के सम्बंध में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अनुसंधान के दौरान घटना करने वाले पांचों मुल्जिमों को गिरफ्तार किये गये। जिनसे प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तार मुल्जिम
1. निरवणसिंह पुत्र पदमसिंह जाति डाभी राजपूत उम्र 30 साल निवासी बडी पांती वासडा पुलिस थाना आबूरोड रीको जिला सिरोही
2. ओपिन्द्रसिंह पुत्र हरिसिंह जाति डाभी राजपूत उम्र 23 साल निवासी बड़ी पांती वासडा पुलिस थाना आबूरोड रीको जिला सिरोही
3. महेशसिंह पुत्र इन्द्रसिंह जाति डाभी राजपूत उम्र 21 साल निवासी बड़ी पांती वासा पुलिस थाना आबूरोड रीको जिला सिरोही
4. सुखदेवसिंह पुत्र किशोरसिंह जाति डाभी राजपूत उम्र 25 साल निवासी बड़ी पांती वासडा पुलिस थाना आबूरोड रीको जिला सिरोही
5. जंगारसिंह पुत्र गणपतसिंह जाति डाभी राजपूत उम्र 20 साल निवासी बड़ी पांती वासडा पुलिस थाना आबूरोड रीको जिला सिरोही
पुलिस टीमः-
1. लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
2. पुखराज उनि पुलिस थाना आबूरोड रीको
3. भवानीसिंह सउनि पुलिस थाना आबूरोड रीको
4. किशनलाल हैड कानि.न.82 पुलिस थाना आबूरोड रीको
5. ओमप्रकाश कानि.न. 158 पुलिस थाना आबूरोड


