
PALI SIROHI ONLINE
आबुरोड-रेलवे स्टेशन आबूरोड के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास क रही महिला गिर गई। जहां जीआरपी कांस्टेबल ने समय रहते महिला की जान बचाई।
जीआरपी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सुबह 8 बजे
साबरमती-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला स्टॉल पर सामान लेने उतरी। सुबह 8:05 पर ट्रेन रवाना हो गई। ट्रेन के रवाना होने पर महिला दौड़कर ट्रेन में चढ़ने लगी थी। उस दौरान महिला का पैर फिसल गया। कोच के गेट पर खड़े एक व्यक्ति ने महिला का हाथ पकड़ लिया लेकिन आधाशरीर प्लेटफॉर्म और ट्रेन में फंसने वाला था। वहां तैनात कांस्टेबल विरधाराम दौड़कर पहुंचा व महिला का दूसरा हाथ पकड़ महिला को बाहर निकाला। इससे उसकी जान बचाई। पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान महिला के ट्रेन में बैठे अन्य परिजन ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक लिया। महिला से पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम आइसा बानो पत्नी इरफान भाई निवासी जमालपुर, अहमदाबाद बताया और बताया कि वह अपने परिवार के साथ साबरमती से अजमेर शरीफ जा रही थी। पुलिस ने मेडिकल जांच बाद महिला को परिजन के साथ बैठाकर ट्रेन से रवाना किया।


