
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-आबूरोड के रीको थाना क्षेत्र में मावल रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की। उन्होंने रेलवे ट्रैक पर एक सीमेंट का पोल रख दिया, जिससे अरावली एक्सप्रेस (14071) का इंजन टकरा गया। लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई।
यह घटना आबूरोड स्टेशन से गुजरात की ओर जा रही अरावली एक्सप्रेस के साथ रविवार शाम करीब 5:35 बजे हुई। ट्रेन आबूरोड से मावल स्टेशन के बीच ट्रैक पर रखे खंभे से टकराई। हालांकि, इंजन को कोई नुकसान नहीं हुआ।
टक्कर के बाद लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी और प्राथमिक जांच की। इसके बाद, उन्होंने 5:40 बजे अजमेर स्थित रेलवे कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी और ट्रेन को आगे बढ़ाया।
सूचना मिलने पर आबूरोड की रेलवे पुलिस और रीको पुलिस मौके पर पहुंची। रेलवे अधिकारियों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
यह घटना ओ एच के. आई. 605/11-13 आईआर लाइन पर हुई। आमतौर पर इस प्रकार के सीमेंट के खंभों का उपयोग खेतों की तारबंदी के लिए किया जाता है। बदमाशों का उद्देश्य ट्रेन को पटरी से उतारना था।
