
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड के माली समाज धर्मशाला, मानपुर में श्री आदर्श कार टैक्सी ड्राइवर यूनियन की जनरल मीटिंग आयोजित की गई। यूनियन अध्यक्ष फिरोज खान पठान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में नए सदस्यों को यूनियन की सदस्यता प्रदान की गई। सभी नए सदस्यों को पहचान पत्र वितरित किए गए। यूनियन ने स्पष्ट किया कि जो चालक यूनियन से जुड़े नहीं हैं, वे यूनियन के नियमों से बंधे नहीं होंगे।
यूनियन पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों का एक समेकित डेटाबेस तैयार किया। इसमें सभी नए और पुराने सदस्यों के आवश्यक दस्तावेज शामिल किए गए। यह डेटाबेस यूनियन सदस्यों की स्पष्ट पहचान सुनिश्चित करेगा।
बैठक में सचिव छगन चौहान, कोषाध्यक्ष बाबूलाल गेहलोत, महामंत्री सलीम घोसी, उपाध्यक्ष संतोष कुमार वैष्णव समेत कई कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे। शाबीर पठान, जीतू देवासी, रफिक पठान, सुरेश माली और अन्य टैक्सी चालकों ने भी बैठक में हिस्सा लिया। बैठक का समापन शांतिपूर्ण माहौल में हुआ।


