
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर। जोधपुर रेंज की स्पेशल साइक्लोनर टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के कुख्यात 1 लाख के इनामी तस्कर चीमाराम को गिरफ़्तार किया है। आरोपी पिछले 6 साल से फरार चल रहा था। जिसे पकड़ने के लिए रेंज की पुलिस ने सबसे लंबा ऑपरेशन चलाया जो करीब एक साल तक चला। इसके बाद आरोपी को एक होटल से चाय पीते हुए पकड़ लिया।
खास बात ये है की आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस खुद तस्कर के गुर्गे बनकर। आरोपी चीमाराम से मादक पदार्थ की डील के बहाने टीम पहुंची और उसे दबोच लिया। पूछताछ में पहले आरोपी ने खुद के चीमाराम होने से इंकार किया लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार कर लिया।
पूरे मामले को लेकर जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया की साइक्लोनर टीम के गठन के बाद ये 116वा आरोपी पकड़ा गया है। आरोपी ने टीम को 6 बार छकाया लेकिन आख़िरकार शिकंजे में आ गया।
इस तरह से बिछाया जाल
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक साल से जाल बिछाया हुआ था। टीम ने 6 बार आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन हर बार आरोपी फरार हो जाता था। करीब 6 बार पुलिस पर आरोपी फायरिंग कर फरार हो चुका था इसमें सुमेरपुर नागाणा भी शामिल है।
आरोपी ड्राइविंग करने में काफी शातिर था। इसके चलते मादक पदार्थ से भरे ट्रक को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 20 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक लेता था। इसलिए आरोपी को अपने पाले में करने के लिए तस्करों के बीच में नीलामी होती थी जो सबसे ज्यादा पैसे देता था उसके साथ आरोपी जुट जाता था।
टैंकरों पर स्टंट करके आया नजर में
आरोपी पांचवी तक पढ़ा हुआ है, लेकिन पढ़ाई में मन नहीं लगने पर पानी का टैंकर चलाने लगा। आरोपी इस दौरान ट्रैक्टर चलाकर करतब दिखाता था। इसके चलते आरोपी तस्करों की नजर में आ गया। बाद में तस्करों के संपर्क में आ गया। आरोपी इतना शातिर था कि नशे के वाहन को एस्कॉर्ट करता था। पुलिस को देखकर आरोपी गाड़ी तेज भगाकर ले जाता। पुलिस उसे पकड़ने में बिजी हो जाती इधर से मादक पदार्थ की खेप पार करवा देता था।
आरोपी को पकड़ने के लिए साइक्लोनर टीम ने सबसे लंबा ऑपरेशन चलाया। करीब एक साल तक ऑपरेशन चला । एक बार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने सांचौर से लेकर उसके घर तक जाल बिछाया लेकिन आरोपी नहीं आया । एक बार नागपुर में ट्रक पर भी दबिश दी लेकिन आरोपी नहीं मिला ।
इस पर टीम ने दूसरे प्लान पर काम शुरू किया। टीम ने उसके गुर्गे के ज़रिए आरोपी के बारे में सुराग जुटाने शुरू किए। इसी बीच टीम को सूचना मिली की आरोपी ट्रक में सवार होकर एमपी की तरफ़ आ रहा है। यहाँ जिस तस्कर से मिलना था उसके आदमी बनकर टीम पहुँची और आरोपी को होटल पर चाय पीते हुए पकड लिया।


