
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड रीको थाना पुलिस ने शनिवार को मावल चौकी पर नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक से 481 पेटी अवैध शराब बरामद की है। राजस्थान-गुजरात सीमा पर यह कार्रवाई एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर की गई।
रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक को रोका गया। चालक से पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिला। ट्रक की तलाशी में चूने के कट्टों के नीचे भारी मात्रा में शराब मिली। पुलिस ने मौके पर ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब जोधपुर से भरी गई थी। इसे गुजरात के सूरत में डिलीवर करना था। मामले मे ट्रक से जेठाराम (25) पुत्र बोहराराम निवासी बाकासर जिला बाड़मेर व मोहनलाल (24) पुत्र मालाराम बाकासरा जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया। पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है। इस कार्रवाई में हैड कॉन्स्टेबल किशनलाल, कॉन्स्टेबल प्रकाश, भवानी सिंह, प्रवीण सिंह, ओमप्रकाश और मुकेश चौधरी की टीम शामिल थी।