
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड के रीको थाना पुलिस ने मावल चौकी क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान एक स्कोर्पियो वाहन से भारी मात्रा में नकदी बरामद की। तलाशी में गाड़ी से 20 लाख 50 हजार रुपये नकद मिले। वाहन सवार इस राशि के स्रोत के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. पी. एल. शिवरान के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई का नेतृत्व थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत ने किया। पुलिस ने मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह नकदी हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी।
थानाधिकारी चंपावत ने बताया कि मावल चौकी पर नाकेबंदी के दौरान एक स्कोर्पियो को रोककर जांच की गई। पूछताछ के दौरान कार सवार युवक घबराहट में आ गए, जिससे पुलिस को शक हुआ। तलाशी लेने पर गाड़ी से 20 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा के सोनीपत जिले के राजेशकुमार पुत्र बलवीरसिंह, प्रदीपकुमार पुत्र जगवीर जाट और राजकुमार पुत्र प्रकाश जाट के रूप में हुई है।
पुलिस ने नकदी जब्त कर तीनों को गिरफ्तार किया और तुरंत आयकर विभाग को सूचित कर दिया। फिलहाल नकदी के स्रोत और इसके पीछे की मंशा की जांच जारी है।