
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-आबूरोड के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल मेघवाल वास (जूनी खराड़ी) की जर्जर हालत को लेकर वार्ड पार्षद अंजलि जोशी ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने स्कूल परिसर का निरीक्षण कर स्थिति से सीबीईओ (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) सतीश पुरोहित को अवगत कराया।
स्कूल की स्थिति अत्यंत दयनीय
भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है, प्रवेश द्वार जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है और पानी की टंकी टूटी हुई है। छत से पानी लगातार टपकता है, जिससे कक्षाओं में पढ़ाई बाधित होती है।
बच्चों को कमरे की बजाय गैलरी में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। स्कूल की स्थिति अत्यंत दयनीय है। भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। प्रवेश द्वार जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। पानी की टंकी टूटी हुई है। छत से लगातार पानी टपकता रहता है।
इससे कक्षाओं में पढ़ाई बाधित हो रही है। बच्चों को कमरों की बजाय गैलरी में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है।
वार्ड पार्षद ने बताया कि कक्षाओं में सीलन की बदबू से बच्चों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द मरम्मत कार्य करवाने की मांग की है। इससे बच्चों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। स्कूल की इस स्थिति ने स्थानीय प्रशासन की ओर ध्यान आकर्षित किया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अपेक्षा की जा रही है कि वे इस मामले में त्वरित कार्रवाई करें। बच्चों की सुरक्षा और उनकी शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्कूल की मरम्मत अत्यंत आवश्यक है।