
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबूरोड में गरासिया समाज ने फर्जी दिव्यांग विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र (प्रणाम-पत्र) बनाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। टीएसपी संघर्ष समिति और गरासिया समाज विकास सेवा समिति के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन गुरुवार को आयोजित किया गया।
प्रदर्शनकारी डाक बंगले में एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। उन्होंने उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में फर्जी टीएसपी प्रणाम-पत्र बनवाने वालों की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।
समाज ने अब तक बने सभी प्रणाम-पत्रों को सार्वजनिक करने की मांग की है। साथ ही फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में शामिल व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इन प्रमाण पत्रों के आधार पर विभिन्न विभागों में नियुक्त कार्मिकों की जांच भी मांगी गई है।
प्रदर्शन में प्रधान लीलाराम गरासिया, कांग्रेस नेता अमित जोशी और पूर्व प्रधान अणदा राम गरासिया सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी टीम के गठन की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि शीघ्र जांच और कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन को व्यापक रूप दिया जाएगा।