
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में प्रभुदयाल धानिया अति. पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम चौधरी वृताधिकारी वृत आबुपर्वत के निकटतम सुपरविजन में हरचन्द देवासी निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी आबूरोड शहर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश कर सुने घर में घुसकर चोरी करने वाले 02 आरोपियों को व चोरी का सामान खरीदने वाले 02 आरपियों को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरणः दिनांक 11.05.2025 को प्रार्थी राजीव सोनी पुत्र मोहनलाल निवासी मारवाङ जक्शन हाल रेल्वे कोलोनी आबूरोङ पुलिस थाना आबूरोङ शहर ने एक लिखित रिपोर्ट वास्ते कायमी मुकदमा हेतु पेश की कि दिनांक 22.04.2025 को मेरी फैमली बाहर गई हुई थी व मैं ऑफिस गया हआ था शाम को करीब 04 बजे आफिस से घर आने पर मेरा मकान मैने खोला व देखा तो अंदर से मकान के अंदर कपडे सामान बिखरे हुऐ पड़े थे व मेरी एक टीवी मकान में लगी हुई जिसके तार टुटे हुऐ टीवी आईकोनिक कम्पनी की नहीं मिली व एक मेरा मोबाईल रेडमी कम्पनी का मोबाईल जिसके EMI नंबर 864328076987486, 864328076987494 जो नहीं था व एक पानी की मोटर घर से गायब मिली व घटना के पांच दिन पहले मेरे पडोस के मकान से एक टीवी LLOYD कम्पनी की अज्ञात चोरो ने चोरी कर ले गये वगैरा रिपार्ट पर प्रकरण संख्या 138/10.05.2025 मामला धारा 331 (3), 305ए बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः दौराने अनुसधान घटनास्थल के आस पास के लगे सीसीटीवी केमरों व तकनीकी साक्ष्य, आसुचना के आधार पर गठित टीम द्वारा कठीन मेहनत लगन से घटना में शरीक मुल्जिमानो को दस्तयाब कर बाद पुछताछ के दिनाक 10.05.2025 को दिन में सुने घर में घुसकर चोरी के मुल्जिम करण व राकेश तथा आज दिनांक 11.05.2025 को चोरी का सामान खरीदने वाले साईक मोहम्मद व भरत कुमार मालवीय को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक एलईडी व एक टीवी तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को बरामद किया गया।
तरीका वारदातः मुल्जिमान दिन में रैकी कर सूने घरों को देखकर कीमति सामान, मोबाईल, टीवी, एलईडी चुरा कर ले जाते है व सस्ते भाव में मोबाईल व इलेक्ट्रोनिक की दुकान पर बेच देते है।
गिरफ्तार मुल्जिमः-
1 करण पुत्र प्रेम कुमार जाति हरिजन उम्र 22 साल निवासी आत्माराम गली वार्ड नंबर 21 गांधीनगर आबूरोङ थाना आबूरोङ शहर।
2 राकेश कुमार पुत्र शंकर लाल जाति बंजानिया नायक उम्र 27 साल निवासी शितलामाता मंदिर के सामने गली गांधीनगर थाना आबूरोङ शहर।
3 साईक मोहम्मद पुत्र अब्दुल सलीम जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी मारूति काम्पेक्स के पीछे साई बाबा अस्पताल के पास आबूरोड।
4 भरत कुमार पुत्र मालाराम जाति लौहार उम्र 36 साल पेशा व्यापार निवासी गुरु कृपा कालोनी लुनियापुरा आबूरोड।
पुलिस टीमः-
1 भगवानाराम उनिपु पुलिस थाना आबूरोड शहर
2 श्रवणसिंह सउनि पुलिस थाना आबूरोड शहर
3 ओमप्रकाश कानि न. 340 पुलिस थाना आबूरोड शहर (विशेष भूमिका)
4 श्रवण कुमार कानि नं 538 पुलिस थाना आबूरोड शहर (विशेष भूमिका)
5 सुभाष कानि नं 507 पुलिस थाना आबूरोड शहर


